पटना: वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य के स्वास्थ मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले के प्रयास की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।
गुरुवार को उन्होंने कहा कि दरअसल विपक्षी दलों की सियासी जमीन खिसक चुकी है, इसलिए बौखलाए हुए हैं।
जिस तरीके से टीएमसी के गुंडों ने नड्डा सहित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले की कोशिश की, वह लोकतंत्र के लिए काल धब्बा है। निंदनीय है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बताना होगा कि नड्डा को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं मुहैया कराई गई।
पांडेय ने कहा कि असल में आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देख टीएमसी की नेता ममता बनर्जी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं।