रांची में केनरा बैंक का ATM तोड़ने की कोशिश, दो को पुलिस ने पकड़ा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित केनरा बैंक (Canara Bank) की एटीएम तोड़ने का प्रयास करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में राजीव कुमार और अलीम खान शामिल हैं। दोनों बिहार के गया जिले के फतेहपुर मझौली के रहने वाले हैं।

बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिरसा चौक स्थित केनरा बैंक एटीएम (ATM) कुछ बदमाश तोड़ रहे हैं। इसी दौरान गश्ती दल की पुलिस वहां पहुंची और आरोपियों को दबोच लिया गया।

Share This Article