रांची: Jharkhand (झारखंड) की राजधानी रांची के पास चान्हो थाना क्षेत्र से एक घिनौनी वारदात होने का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवती से तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म (Ranchi Rape Case) का प्रयास किया गया है।
इसके बाद से इलाके में हड़कंप और रोष फैल गया है। लोगों में इस तरह की घटना को लेकर नाराजगी है। घटना सोमवार देर शाम की है।
इस मामले में पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) कराने के बाद चान्हो पुलिस ने खलारी के मोहननगर निवासी आरोपी पंकज सतनामी, अनूप उरांव और नीरज मुंडा को गिरफ्तार कर लिया।
गुमला की रहने वाली है युवती
बताया जाता है कि रांची में रहकर पढ़ाई कर रही गुमला की युवती अपनी सहेली के घर छठ पूजा (Chhath Puja) मनाने खलारी आई थी। सोमवार की शाम वह अपनी सहेली और उसके दोस्त तथा आरोपियों के साथ चान्हो के चंडी स्थान तक घूमने आई थी।
चंडी स्थान पहुंचने पर उसकी सहेली अपने दोस्त के साथ घर में बैग छूट गया है उसे लाने जा रही हूं कहकर चली गई। इसी क्रम में तीन आरोपी युवती को चंडी स्थान के पास स्थित एक मकान में ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
युवती की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे
युवती के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाया और इसकी सूचना चान्हो पुलिस (Chanho Police) को दी। हालांकि तब तक आरोपी फरार हो गए थे।
इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर रात में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। खलारी DSP अनिमेष नैथानी ने बताया कि सभी आरोपियों को बुधवार को जेल भेजा जाएगा।
बता दें कि राज्य में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। दुमका में तो एक लड़की को Petrol डालकर जिंदा जला दिया गया था।