रांची: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक (Kachhari Chowk) के पास से एक छात्रा का अपहरण (Kidnap) करने की कोशिश की गई है।
छात्रा को कुछ लोगों ने जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया है। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि छात्रा (Student) की ओर से शोर मचाने और विरोध करने पर राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
देखते ही देखते इतने लोग जुट गए कि आरोपी युवक (Accused Youth) को लोगों ने जमकर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
पिछले दो दिन लगातार घट रही हैं घटनाएं
मामले का पता चलते ही पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक से पूछताछ (Police Custody) कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल जा रही थी, सभी युवक ने उसे जबरन गाड़ी में बैठने का प्रयास किया।
बता दें कि राजधानी में पिछले दो दिन लगातार घटनाएं घट रही हैं, लेकिन पुलिस है कि मौन बैठी है। एक दिन पहले ही एक युवती को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी है। वह जीवन-मौत के बीच जूझ रही है।