पलामू में स्वास्थ्यकर्मी की गला रेतकर हत्या की कोशिश

इसी बीच एक बाइक सवार आ रहा था जिसे देख दोनों अपराधी उसे छोड़ कर भाग गए, जिस कारण उसकी जान बच गई। सकेन्द्र ने कहा कि वह एक अपराधी को शक्ल देख कर पहचान जायेगा जबकि दूसरा जो पीछे खड़ा था, उसे वह देख नहीं पाया। फिलहाल घटना की लिखित जानकारी थाना प्रभारी को दी गई है।

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: जिले के छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एक कर्मी की शनिवार अहले सुबह गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई लेकिन एक बाइक के आ जाने के कारण अपराधी स्वास्थ्यकर्मी को छोड़कर भाग गए, जिससे उसकी जान बच गयी।

पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी सकेन्द्र राम छतरपुर थाना क्षेत्र के चराई का रहने वाला है। उसने शनिवार को बताया कि वह अनुमंडलीय अस्पताल का अनुबंध कर्मी हैं और रात में डयूटी पर था।

अहले सुबह चार बजे के करीब वह अस्पताल के पीछे खेत में शौच के लिए गया था। इसी दौरान दो अपराधी हमला करते हुए उसका मुंह बंद कर दिये। दूसरा अपराधी चाकू से गर्दन रेतने की कोशिश करने लगा।

 

इसी बीच एक बाइक सवार आ रहा था जिसे देख दोनों अपराधी उसे छोड़ कर भाग गए, जिस कारण उसकी जान बच गई। सकेन्द्र ने कहा कि वह एक अपराधी को शक्ल देख कर पहचान जायेगा जबकि दूसरा जो पीछे खड़ा था, उसे वह देख नहीं पाया। फिलहाल घटना की लिखित जानकारी थाना प्रभारी को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article