साहिबगंज: साहिबगंज स्थित राजमहल थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर शाम एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (Rape) का प्रयास किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार लड़की शौच के लिए घर से बाहर खेत की ओर गई हुई थी तभी कुछ युवकों ने उसे दबोच लिया और उसे उठाकर एक खेत में ले गए।
जिसके बाद एक युवक दुष्कर्म करने लगा तभी किशोरी (Teenager) के चीखने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए। लोगों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए।
जिसके बाद रात में ही थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसपर कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे थाने में पूछताछ की जा रही है।
नशे में थे आरोपी
मामले की शिकायत कराने किशोरी अपने स्वजनों के साथ थाने में पहुंची। पुलिस प्राथमिकी की प्रक्रिया में जुटी हुई है। इसके बाद किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा।
सूत्रों की मानें तो रविवार की शाम कुछ युवक माता सरस्वती की प्रतिमा (Saraswati statue) के विसर्जन के लिए निकले थे। इसी क्रम में नशे का सेवन भी किया। लौटने के क्रम में सड़क किनारे किशोरी मिल गई जिसे उठाकर ले गए।