दुमका: नगर थाना क्षेत्र में मारवाड़ी चौक के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी। घटना सोमवार की दोपहर की है।
बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी लूटपाट करने मारवाड़ी चौक स्थित बीच बाजार में गणपति ज्वेलर्स पहुंचे थे। हाथापाई में दुकान मालिक विजय वर्मा के बायें हाथ में गोली लग गयी।
वहीं, उनके छोटे भाई संजय वर्मा के कान को छूकर गोली निकल गयी। हालांकि, इस दौरान एक आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया।
लोगों ने उसकी जमकर धुनाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। बाद में घायल दुकानदार और एक आरोपी को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर, पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने अस्पताल जाकर ज्वेलरी दुकानदार के परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
गिरफ्तार आरोपी बिहार के खगड़िया जिला के अनौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी सुनील मुखिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।