न्यूज़ अरोमा रांची: राजधानी में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले जहां नामकुम में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से शहर कांप उठा।
इसके अगले ही दिन आज राजधानी के वीवीआईपी इलाका कचहरी रोड और कोतवाली थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप को गन प्वाइंट पर लूटने का प्रयास किया गया।
स्कूटी से आए दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की कोशिश की।
हालांकि, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने साहस दिखाया, जिससे अपराधियों के मंसूबे सफल नहीं हो सके।
घटना रविवार करीब दस बजे की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। हालांकि, अपराधियों के संबंध में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, रांची यूनिवर्सिटी के सामने स्थित पेट्रोल पंप में स्कूटी सवार दो अपराधी पेट्रोल लेने पहुंचे थे। 200 रुपए का नोट देकर एक सौ रुपए का तेल लिया।
इस बीच पेट्रोल पंप कर्मी अपने बैंक से पैसे निकाल कर एक सौ रुपए लौटा रहा था।
इसी दौरान स्कूटी पर पीछे बैठे अपराधी ने पेट्रोल पंप कर्मी की कनपटी पर पिस्टल सटा दी। इसके बाद बोला- सारे पैसे दे दो, वरना गोली मार दूंगा।
जब तक अपराधी धमकी दे रहे थे तब तक पेट्रोल पंप कर्मी रोहित कुमार सिंह पैसे पकड़ा रहा और शोर मचाना शुरू किया।
शोर सुनकर पेट्रोल पंप के अन्य कर्मी अपराधियों की ओर दौड़े। इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गए।
क्या कहते हैं पेट्रोल पंप के कर्मी
पेट्रोल पंप के कर्मियों के अनुसार, पेट्रोल लेने के बहाने दोनों अपराधी लूट के लिए पहुंचे थे।
लूट से पहले सौ रुपए का पेट्रोल भी लिया। पेट्रोल पंप के कर्मी साहस नहीं दिखाते तो पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दे दिया जाता।
घटना के दौरान पेट्रोल पंप में अफरा-तफरी मच गई थी। वहां इस दौरान कुछ खरीदार भी मौजूद थे। हालांकि कोई कुछ समझ पाता तब तक अपराधी वहां से भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
एक सीसीटीवी कैमरा पेट्रोल पंप में भी लगा हुआ है। इसके अलावा शहीद चौक से लेकर कचहरी चौक तक की सारी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।
मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कोतवाली थाने की पुलिस को अपराधियों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।