रांची के सिविल कोर्ट में चोरी करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Ranchi  Civil Court (रांची के सिविल कोर्ट)  में चोरी का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार  (Arrest) आरोपी का नाम आशीष खाखा है और वह कोर्ट (Court) में दैनिक रूप से कार्य करता है।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दस्तावेज गायब करने के लिए ताला तोड़ने का प्रयास किया था।

कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की

कोर्ट (Court)  के कर्मचारी जब कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय के मुख्य गेट के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई पायी। घटना के बाद कोर्ट में लगे CCTV  कैमरे का फुटेज खंगाला गया। फुटेज में एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार है, जो घटना के समय कोर्ट (court) परिसर में दिख रहा है। एसडीजेएम के आवेदन के आधार पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के क्रम में पुलिस ने आरोपी को बुधवार देर रात गिरफ्तार (Arrest)  किया।

Share This Article