कोडरमा: साइबर अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इस बार कोडरमा के डीसी रमेश घोलप व एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी करने का प्रयास किया।
हालांकि, समय रहते जब दोनों अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने खुद फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर इस तरह के किसी भी संदेश व अपील से बचने की बात कही। पुलिस की साइबर सेल ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
डीसी रमेश घोलप व एसपी एहतेशाम वकारीब के नाम पर निजी फेसबुक अकाउंट है।
इस अकाउंट से मिलता-जुलता अलग अकाउंट बनाकर साइबर अपराधियों ने फ्रेंड लिस्ट में शामिल चुनिंद लोगों को मैसेंजर से मैसेज कर खुद को परेशानी में बता कर पैसे की मांग शुरू कर दी।
इस बीच इसकी जानकारी अधिकारियों को मिली तो दोनों ने अपने निजी अकाउंट से पोस्ट कर इस तरह के झांसे से बचने की अपील जारी की।
डीसी ने खुद किया अलर्ट
डीसी ने अपने पोस्ट में लिखा मित्रों, अभी मैं कहीं भर्ती नहीं हूं परेशानी में नहीं हूं और घर चलाने की इतनी सैलरी है।
इसलिए किसी से पैसे मांगने की कोई स्थिति नहीं है और हां मैं इतना व्यस्त भी नहीं हूं कि मुसीबत में होने पर भी मैं आपको फेसबुक पर कॉल नहीं करता, मैसेंजर पर मैसेज करके हिंदी में बोल कर पैसे मांगता हूं।
ये लोग कहां से आते हैं ? शिकायत कर रहा हूं, लेकिन फेसबुक पर इस तरह के फर्जी अकाउंट और मैसेंजर पर एक ही प्रेफाइल फोटो और कवर फोटो रखते हुए कहां हो? एक छोटा सा काम है।
कुछ पैसे चाहिए। तुरंत।क्या यह पेटीएम है? ऐसे मैसेज भेजने वालों से सावधान। (मैंने यह पोस्ट इसलिए लिखा है कि मेरे नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर दोस्तों से पैसे उधार मांगे जा रहे हैं।
वहीं एसपी ने भी निजी अकाउंट से अपील जारी कर बचने की अपील की।
पूछने पर एसपी ने बताया कि फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।