रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। एक ओर जहां 24 घंटे के भीतर कल शाम तक कोरोना के 27 नए मामले सामने आए थे।
वहीं, अब रिम्स द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार डोरंडा में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना संक्रमित इस शख्स को रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में एडमिट कर दिया गया है, जहां उसका इलाज शुरू हो गया है। इतना ही नहीं, हटिया स्टेशन पर भी शनिवार को पैसेंजर्स की जांच में 55 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। ऐसे में संक्रमण के फिर से बढ़ने का खतरा है।
क्या कहते हैं मरीज के परिजन
डोरंडा के मरीज के परिजनों ने बताया कि लक्षण दिखने पर 16 अक्टूबर को कोलकाता में जांच के लिए सैंपल दिया गया था। 17 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर रांची लौट आए।
हार्ट सर्जरी के लिए कोलकाता गया था मरीज
72 वर्षीय व्यक्ति को हार्ट की सर्जरी के लिए कोलकाता ले जाया गया था, जहां लक्षण दिखने पर जांच के बाद कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मरीज के परिजनों ने बताया कि घर के किसी भी सदस्य का अब तक कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं लिया गया है। हालांकि घर के किसी सदस्य को कोई दिक्कत नहीं है। परिजन ने बताया कि वे कल जांच के लिए सैंपल देंगे।
सचिव ने कांटैक्ट ट्रेसिंग कर जांच के दिए निर्देश
इधर, हेल्थ डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव का निर्देश है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करना है। साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करके भी जांच करनी है, लेकिन लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है।
रिम्स अस्पताल में 25 पोस्ट कोविड के मरीजों का इलाज चल रहा
राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल में 25 पोस्ट कोविड के मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 19 मरीजों का इलाज न्यू ट्रामा सेंटर के तीसरे तल्ले पर और छह मरीजों का इलाज न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर चल रहा है। यह जानकारी रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने रविवार को दी।
उन्होंने बताया कि यहां पोस्ट कॉम्प्लिकेटेड का एक मरीज भर्ती है। जिसका इलाज न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर चल रहा है।
इसके अलावा यहां कोविड पॉजिटिव का एक मरीज भर्ती है, जिसका इलाज न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर चल रहा है। इस मरीज का नाम मोहम्मद एनुल हक (72) है। उन्होंने बताया कि यहां ब्लैक फंगस का एक भी मरीज भर्ती नहीं है।