दुमका: दुर्गा पूजा पंडालों (Dumka Durga Puja Pandals) में उच्चकों ने करीब आधा दर्जन महिला श्रद्धालुओं के सोने के चैन (Chain snatchers) पर हाथ सफाई कर दी।
नवरात्रि के महाअष्टमी के कारण शहर के दुर्गास्थान एवं धर्मस्थान मंदिर (Durgasthan and Dharmasthan Temple) समेत अन्य मंदिरों एवं पूजा पंडालों में महिला एवं पुरूष श्रद्धालूओं का तांता लगा रहा।
नवरात्रा के महाअष्टमी को खास कर दुर्गा अष्टमी के रूप में मनोवांछित फल की प्राप्ति को लेकर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
मंदिर से 4 और धर्मस्थान मंदिर से 2 चैन उच्चकें उड़ाने की सूचना
इसको लेकर उच्चकों और चोरों (Highers And Thieves) को भी मौका मिल गया और महिलाओं के चैन छीन हाथ की सफाई करते रहे। करीब आधा दर्जन महिलाओं के चैन उच्चकों ने उड़ा लिया।
दुर्गा स्थान मंदिर से 4 और धर्मस्थान मंदिर से 2 चैन उच्चकें उड़ाने की सूचना है। चैन छीनतई (Chain Snatching) की संख्या में दोपहर तक बढ़ने की भी बात सामने आ रही है।