सावधान! Fortune ब्रांड के नाम से बिक रहे नकली तेल, दर्ज हुई FIR

नकली तेल की सूचना जैसे ही अडानी विल्‍मर कंपनी को मिली तो कंपनी ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में FIR दर्ज करवाई है

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: देश में Fortune ब्रांड से नकली तेल (Fake Oil) धड़ल्ले से बिक रहा था। कंपनी को जैसे ही भनक लगी तो इस मामले की पड़ताल करके कारावाई की गई।

नकली तेल (Fake Oil) की सूचना जैसे ही अडानी विल्‍मर कंपनी (Adani Wilmar Company) को मिली तो कंपनी ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में FIR दर्ज करवाई है।

ये FIR एक कंपनी के खिलाफ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि फॉर्च्यून ऑयल ब्रांड (Fortune Oil Brand) के नाम से नकली प्रोडक्ट (Fake Product) बेचा जा रहा है।

सावधान! Fortune ब्रांड के नाम से बिक रहे नकली तेल, दर्ज हुई FIR-Attention Fake oil being sold in the name of Fortune brand, FIR lodged

अडानी के ऑयल के नाम के नकली उत्पादों को जब्त किया गया

गौरतलब है ‎कि अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड (Adani Wilmar Fortune Brands) के तहत खाद्य तेल देश भर में बेचती है। जानकारी के अनुसार इस नकली ब्रांड का पता तब चला जब खाद्य तेल कंपनी ने नियमित बाजार का सर्वे किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में कंपनी ने बयान भी जारी किया है जिसमें कहा गया कि नकली उत्पाद बनाकर बेचने के लिए बी2बी प्लेटफॉर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ये FIR उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर पुलिस स्टेशन (Badalpur Police Station) में की गई है।

इस संबंध में Adani Group  ने कहा कि कंपनी के गोदाम पर छापेमारी की गई और वहां से अडानी के ऑयल के नाम के नकली उत्पादों को जब्त किया गया है।

सावधान! Fortune ब्रांड के नाम से बिक रहे नकली तेल, दर्ज हुई FIR-Attention Fake oil being sold in the name of Fortune brand, FIR lodged

1 लीटर के 37 पाउच भी जब्त किए गए

कंपनी ने कहा कि बाजार में नकली उत्पादों की भरमार और उपभोक्ताओं की सेहत को लेकर कंपनी चिंतित है। इस कारण ही कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में पुलिस की टीम को बड़ी मात्रा में फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune Brand) के तेल मिले है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इसमें फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों तेल की 126 बोतलें मिली है।

सावधान! Fortune ब्रांड के नाम से बिक रहे नकली तेल, दर्ज हुई FIR-Attention Fake oil being sold in the name of Fortune brand, FIR lodged

इसके अलावा 1 लीटर के 37 पाउच भी जब्त किए गए है। रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और 1 लीटर पैक में फॉर्च्यून सरसो ऑयल (Fortune Mustard Oil) की भी कई बोतलें और पैकेट पुलिस की टीम को मिले हैं। पुलिस ने सब सामान जब्त कर कार्रवाई में ‎लिया है।

Share This Article