सावधान! Whatsapp पर गुड मॉर्निंग मैसेज भेजे तो हो जायेगा आपका अकाउंट बंद

Unknown Number से आए मैसेज पर सामने वाला शख्स Report कर सकता है। कभी भी अकाउंट से बल्क में मैसेज या फिर आटो-मैसेज (Auto-Message) नहीं भेजने चाहिए

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: Whatsapp दुनिया का सबसे अधिक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप (Popular Instant Messaging App) है। इसे करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं। टू वे कम्यूनिकेशन (Two Way Communication) का यह सबसे आसान Platform बन चुका है।

इसमें बेहद आसानी से चैट, वॉयस कॉल (Voice Call) और Video Call किया जा सकता है। Whatsapp पर हर कोई Message करता लेकिन, इस बात को बेहद कम ही लोग जानते हैं कि अगर इस Platform पर ज्यादा मैसेज भेजे जाएं तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है।

अगर आप Whatsapp पर गुड मॉर्निंग (Good Morning) का मैसेज भेजते हैं तो इससे भी अकाउंट बंद हो सकता है।

सावधान! Whatsapp पर गुड मॉर्निंग मैसेज भेजे तो हो जायेगा आपका अकाउंट बंद- Attention If you send good morning message on Whatsapp, your account will be closed

क्यों बंद हो सकता है अकाउंट

कई ऐसे लोग होते हैं जो हर दिन अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट (Contact List) में मौजूद सभी लोगों को व्हाट्सएप पर गुड मॉर्निंग या गुड नाइट (Good Morning or Good Night) का मैसेज भेजते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

यही आदत आपके Account को बंद कर सकता है। इतना ही नहीं कई और Message है जिन्हें आप अगर बार बार भेजते हैं तो आपका Account Ban कर दिया जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।

सावधान! Whatsapp पर गुड मॉर्निंग मैसेज भेजे तो हो जायेगा आपका अकाउंट बंद- Attention If you send good morning message on Whatsapp, your account will be closed

ज्यादा Contacts न करें शेयर

ज्यादा Contacts शेयर करने पर भी अकाउंट (Account) बंद हो सकता है। उस मामले में भी यही बात लागू होती है कि आप अगर बार-बार एक ही तरह का काम कर रहे हैं तो Account बंद किया जाएगा, ऐसा मैं आपको इन चीजों से बचना चाहिए।

यदि आप Whatsapp की गाइडलाइन (Whatsapp’s Guideline) को Follow नहीं करते तो इससे अकाउंट बैन होन की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। हमेंशा अपने अकाउंट से उन नंबर पर ही Message भेजें जो आपके फोन में सेव हो।

सावधान! Whatsapp पर गुड मॉर्निंग मैसेज भेजे तो हो जायेगा आपका अकाउंट बंद- Attention If you send good morning message on Whatsapp, your account will be closed

Unknown Number से आए मैसेज पर सामने वाला शख्स Report कर सकता है। कभी भी अकाउंट से बल्क में मैसेज या फिर आटो-मैसेज (Auto-Message) नहीं भेजने चाहिए।

TAGGED:
Share This Article