Audio Mode in UPI : UPI के आने से लोग जेब में केश (Cash) रखना तो जैसे भूल ही गए हैं। इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी (Popularity) को देखकर इसे और यूजर फ्रेंडली बनाने पर काम लगातार जारी है।
अब इसमें नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payment Corporation of India) ने एक नया फीचर जोड़ा है, जो शानदार है। अब UPI के जरिए Voice Mode Payment की सुविधा यूजर्स को दी जाएगी।
RBI गवर्नर ने किया Hello UPI लॉन्च
UPI में बोलकर भुगतान करने की New Service से ये पेमेंट की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है।
NPCI की इस नई सर्विस Hello UPI को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) में लॉन्च किया है।
इसमें APP , फोन कॉल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Phone calls and Internet of Things) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में Voice Mode से UPI भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा NPCI की ओर से बुधवार को यूपीआई में अन्य Developments भी पेश किए गए हैं।
फिलहाल 100 रुपये है लिमिट
NPCI का UPI में इस नए फीचर को एड करने का उद्देश्य यूजर्स की पहुंच डिजिटल पेमेंट तक बढ़ाना है। Hello UPI फीचर के जरिए Voice Mode में पेमेंट करने के लिए फिलहाल, 100 रुपये की लिमिट रखी गई है।
आप कहीं जाए बगैर भी फोन कॉल के जरिए हेलो UPI बोलकर पेमेंट कर सकते हैं। एनपीसीआई के मुताबिक, पेमेंट से पहले ग्राहक Credit Line का Use कर बैंक से परमिशन ले सकते हैं।
जिन बैंक में आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज है, उसी नंबर से लिस्ट में दिए गए अलग-अलग बैंकों में से किसी को भी कॉल करके अपने बैंक का नाम बोलें, उसके बाद जिसे पेमेंट करना है उसका नाम बताना होगा और फिर ट्रांजैक्शन टाइप सेलेक्ट करके UPI Pin की सहायता से आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।
मिलेंगी ये सुविधाएं
इस मौके पर NPCI ने अन्य कई तरह की सुविधाएं भी पेश की हैं। इनमें UPI पर ‘क्रेडिट लाइन’ (Credit Line) सर्विस भी शामिल है। यूजर्स को इस सुविधा के जरिए बैंकों से Pre-Approved Loan लेने की सुविधा मिलेगी।
इसके जरिए ग्राहक पहले से स्वीकृत किए हुए लोन के जरिए UPI के प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैकशंस (Transactions) करने में भी सक्षम होंगे।
इसके अलावा NPCI ने एक और ‘Light X’नाम से एक अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल Offline Transactions में भी किया जा सकेगा।
भाषा का विकल्प
National Payment Corporation of India की ओर से फिलहाल इस सुविधा को अंग्रेजी और हिंदी में लॉन्च किया गया है। लेकिन जल्द ही इसमें अन्य क्षेत्रीय भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी।
NPCI ने कहा कि इन Conversational Payments के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड ट्रांजेक्शन संपन्न किए जा सकेंगे, जो देश में डिजिटल पेमेंट्स का विस्तार और अधिक तेजी से और ज्यादा स्थानों पर पहुंच सकेगा।
ये सेगमेंट्स (Segments) में बंटा हुआ है, जिसके तहत UPI पर कन्वर्जेशनल पेमेंट के साथ BillPay Connect की सुविधा ली जा सकेगी।