नई दिल्ली: ऑस्ट्रिया के यूरोपीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों के मंत्री एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने सोमवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रिया के पास द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने के अपार कारोबारी अवसर मौजूद हैं।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ऑस्ट्रिया-इंडिया बिजनेस फोरम में शालेनबर्ग ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार एक अरब डॉलर को पार कर गया है जो दिखाता है कि यहां कितनी संभावनाएं हैं।
ऑस्ट्रियायी मंत्री कहा, ‘‘हम भरोसेमंद साझेदार हैं जो दीर्घकालिक संबंध चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के व्यवसाय नवीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षित जल, अवसंरचना और कचरा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा सकते हैं।’ शालेनबर्ग ने कहा कि ऑस्ट्रिया की छोटी और मंझोली कंपनियां नए बाजारों में कारोबारी संभावनाएं तलाश रही हैं।