देश का पहला रडार-असिस्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 रुपये में 500KM तक चलेगा!

अब तक अपनी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए जानी जाने वाली यह कंपनी पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरी है

News Update
2 Min Read
#image_title

Radar-Assisted Electric Scooter: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ultraviolette ने अपने वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Tesseract नाम का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च कर दिया है।

अब तक अपनी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक्स (High-Performance Electric Bikes) के लिए जानी जाने वाली यह कंपनी पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरी है।

क्या खास है इस स्कूटर में?

➡ लॉन्ग रेंज: सिंगल चार्ज में 261KM तक की जबरदस्त रेंज
➡ कम खर्च में ज्यादा सफर: कंपनी का दावा—100 रुपये की चार्जिंग में 500KM तक चलेगा!
➡ अडवांस्ड टेक्नोलॉजी: देश का पहला रडार-असिस्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर
➡ डैशकैम सुरक्षा: फ्रंट और रियर डैशकैम से सफर के दौरान रहेगा रिकॉर्डिंग बैकअप

Sporty लुक और हाई-टेक फीचर्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Ultraviolette Tesseract को दमदार स्पोर्टी लुक के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे आम इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बनाता है। इसमें रडार-बेस्ड सेफ्टी सिस्टम और डुअल डैशकैम जैसी हाई-टेक सुविधाएं दी गई हैं, जो अब तक किसी अन्य भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिली हैं।

लॉन्च और कीमत से जुड़ी जानकारी

कंपनी ने इस स्कूटर को एक खास इवेंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत को लेकर अभी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) सेगमेंट में उतारा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article