Tata Altroz Racer: लोग बीते करीब डेढ़ साल से Tata Altroz Racer Premium Hatchback का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब इसे जल्द ही घर लाने का मौका मिलेगा।
टाटा ऑल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) को आगामी 7 जून को लॉन्च कर दिया गया हैं।
टाटा की स्पोर्टियर कार देगी दमदार पावर
टाटा अल्ट्रोज रेसर दो अलग वेरिएंट के साथ Market में कदम रख सकती है।
इस कार में 1। 2-liter Turbo Charged Petrol Engine लगा मिल सकता है, जिससे 118 bhp की पीक पावर मिल सकती है और 170 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनेरेट हो सकता है।
इसके साथ ही इस कार में 6-Speed Manual Gear बॉक्स लगा मिल सकता है। TATA की इस कार में डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर के फीचर्स
टाटा की इस कार के डिजाइन की बात करें, तो इस कार को stylish बनाने के लिए कई Sporty Elements का लाया गया है। इस कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स लगे मिल सकते हैं। Tata Altroz का इंटीरियर भी स्पोर्टी लुक के साथ ही आ सकता है।
टाटा की इस कार में 10। 25-इंच का Touchscreen Infotainment System लगा मिल सकता है। साथ ही वायरलेस स्मार्टफोन Connectivity का फीचर भी इस कार में मिल सकता है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर में इन सभी फीचर्स के साथ ही कार में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया जा सकता है।
इसके साथ ही 360-डिग्री व्यू कैमरा, Electrically adjustable single-pane roof और Ventilated Front Seat जैसे फीचर भी Tata Motors की इस नई कार में देखने को मिल सकते हैं।
इन गाड़ियों को टक्कर देगी टाटा की कार
Tata Altroz Racer की Launching के साथ ही ये कार मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई i20 को टक्कर दे सकती है। टाटा मोटर्स, अल्ट्रोज रेसर के इस स्पोर्टियर मॉडल के साथ अपनी कारों की बिक्री को बूस्ट करना चाहती है।
इस डाउन पेमेंट के साथ करें बुकिंग
टाटा अल्ट्रोज रेसर की बुकिंग को कंपनी की कुछ Dealership ने Unofficially शुरू कर दिया है। अगर आप भी TATA की ये Sportier Car खरीदना चाहते हैं, तो 21 हजार रुपये की बुकिंग अमाउंट के साथ आप इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं।