Citroen C3 Aircross: Citroen इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर आधारित Citroen C3 Aircross धोनी एडिशन लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन कार (Limited Edition Car) केवल 100 यूनिट्स के साथ मार्केट में उतारी गई है, जिसकी कीमत 11.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
इस स्पेशल एडिशन कार में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी कई खास चीजें शामिल की गई हैं।
धोनी से जुड़े कस्टम एसेसरीज और डिजाइन एलीमेंट्स
सिट्रोन के इस नए Edition में धोनी से संबंधित कस्टम एसेसरीज और डिजाइन एलीमेंट्स देखने को मिलेंगे। कार के ग्लव बॉक्स में स्पेशल धोनी गूडी और धोनी का साइन किया हुआ ग्लव भी दिया गया है।
इसके अलावा, इस Exclusive Edition में धोनी डेकल, सीट कवर्स के साथ मैचिंग कुशन पिलो, सीट बेल्ट कुशन, इल्युमिनेटेड सिल प्लेट्स और फ्रंट डैशकैम शामिल हैं।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास एडिशन
सिट्रोन के मुताबिक, भारत में क्रिकेट के प्रति जुनून को ध्यान में रखते हुए यह नया Edition Launch किया गया है। यह कार उन ग्राहकों के लिए है जो कार के साथ-साथ क्रिकेट के भी दीवाने हैं। महेंद्र सिंह धोनी के साथ नाम जुड़ने के कारण यह Edition विशेष रूप से खास है।
सिट्रोन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर धोनी
सिट्रोन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने C3 Aircross के इस एक्सक्लूसिव धोनी Edition के लॉन्च पर अपनी खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि हम इस कार के केवल 100 यूनिट्स की पेशकश कर रहे हैं। धोनी के Outstanding Performance को इस कार के डिजाइन में भी देखा जा सकता है, जिससे यह और भी खास बन जाती है।
C3 Aircross धोनी एडिशन की कीमत और बुकिंग
C3 Aircross धोनी एडिशन की बुकिंग देशभर के सभी Citroën Dealership पर की जा सकती है। इस कार की शुरूआती कीमत 11.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि स्टैंडर्ड C3 Aircross की एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
इस Limited Edition कार को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और यह उम्मीद की जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस इस खास Edition को खूब पसंद करेंगे।