Ferrari Electric Car : Ferrari अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाने की Planning कर रही है। देखा जाए तो दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
वहीं Luxury Car Brands भी इस सेगमेंट में नए Models ला रहे हैं।
कब आएगी Ferrari की इलेक्ट्रिक कार?
Italian Brand की पेट्रोल इंजन की कारें Market में धमाल मचा रही हैं। वहीं अब Ferrari Electric Car Launch करने की तैयारी में है।
Ferrari की Electric Car अगले साल 2025 के आखिर कर ग्लोबल मार्केट में पेश हो सकती है। वहीं कार की संभावित कीमत बता रही हैं कि ये कार खरीदने वालों को मोटी रकम का इंतजाम करना पड़ेगा।
Ferrari ने अपनी पहली Electric Car की कीमतों को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है। लग्जरी कारों के Brand ने अपने नए प्लांट को लेकर भी अभी कुछ नहीं बताया है, जो कि उत्तरी इटली के मरानेल्लो में लगाया जा सकता है।
Ferrari मरानेल्लो में लगने वाले नए प्लांट में ही अपनी Petrol और Hybrid कारों का Production भी कर सकती है। साथ ही आने वाली नई इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण भी इसी प्लांट में हो सकता है।
कार की कीमत उड़ा देगी होश
Ferrari का नाम आते ही सबसे पहले लोग इस ब्रांड की कार की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं। वहीं कंपनी की Electric Car की कीमत भी होश उड़ा देने वाली है।
Reuters के मुताबिक, इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 5 लाख यूरो या 5,35,000 डॉलर हो सकती है।
भारतीय करेंसी में ये कीमत 4। 17 करोड़ रुपये हो जाएगी। Reuters के मुताबिक, Luxury Automaker इस कार के Model के लिए प्लांट लगाने की तैयारी कर रहे हैं।