CNG Variant Maruti Brezza : अगर आप कर लेने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर कर अब Maruti Brezza पर विचार जरूर कर लें। कंपनी की ओर से यह बताया गया है कि इसके सभी CNG Variants में ये Safety Features Standard तौर पर उपलब्ध होंगे।
मारुति सुजुकी मौजूदा समय में Maruti Brezza CNG को LXi, वी VXi और ZXi Variants में पेश कर रही है। तीनों वैरिएंट में कुछ सुरक्षा फीचर्स की कमी थीं, जिन्हें अब शामिल कर लिया गया है।
ब्रेजा सीएनजी के तीनों वैरिएंट्स को Electronic Stability Program और हिल होल्ड असिस्ट के साथ मानक रूप से उपलब्ध कराया गया है।
ESP वाहन को अचानक ब्रेकिंग के दौरान नियंत्रण खोने से रोकता है, जबकि हिल होल्ड असिस्ट यह सुनिश्चित करता है कि वाहन किसी ढलान पर पीछे की ओर न लुढ़के। Maruti Brezza इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स वाली गाड़ी नहीं है।
हालांकि, यह अभी भी ब्रांड वैल्यू, व्यापक डीलरशिप नेटवर्क और विश्वसनीयता की वजह से इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है।
मारुति ब्रेजा में 1.5-Liter Naturally Aspirated Petrol इंजन मिलता है, जो पेट्रोल वर्जन में 102 bhp की पॉवर और 137 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन CNG वर्जन में 87 bhp की पॉवर और 121 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेजा का सीएनजी वर्जन केवल 5-Speed Manual Gearbox Option के साथ उपलब्ध है।
पेट्रोल वर्जन में 6-मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का ऑप्शन मिलता है। मारुति ब्रेजा का अपडेटेड वर्जन बिना किसी बदलाव के बाजार में लॉन्च हो गया है। मारुति ब्रेजा CNG की कीमत 9. 29 लाख रुपये, ex-showroom से शुरू होती है।
मालूम हो कि मारुति ब्रेजा अपनी श्रेणी की कुछ गाड़ियों में से एक है जिसे कंपनी फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ पेश किया जाता है।
ब्रेजा के CNG वर्जन में कुछ फीचर्स का अपडेट कंपनी ने नहीं दिया था। इसके पीछे सेमीकंडक्टर की कमी को कारण बताया गया था, लेकिन अब कंपनी ने नए अपडेट में इस कमी को दूर कर दिया है। अब आपके लिए Perfect Condition में यह गाड़ी उपलब्ध है।