आपके लिए कल मार्केट में आ रहीं मर्सिडीज-बेंज की ये दो नई कारें…

Digital Desk
2 Min Read

Mercedes-Benz New Cars : इंडियन कार मार्केट में कल यानि  22 मई को Mercedes-Benz की दो नई कारें लांच (Launch) होने वाली हैं।

ये हैं- Mercedes-Benz नई मायबाक GLS 600 और AMG S 63 4Matic E Promotion।

दोनों गाड़ियों की कीमत (Price) 3 से 3.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

New Mercedes-AMG S 63

नई Maybach GLS 600 में मौजूदा मॉडल की तुलना में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें बड़ी क्रोम स्लैट्स के साथ ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और LED पैटर्न के साथ हेडलैंप और टेल लैंप और नए 22-इंच के पहिए मिलने वाले है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं नया स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-स्क्रीन डिस्प्ले, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 27-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Mercedes-Maybach GLS 600

इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 557hp की पावर और 730nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

इस 48-वोल्ट की मोटर और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

नई AMG S 63 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, वी 8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे रियर-एक्सल-माउंटेड एसिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर और 13.1 किलोवाट प्रतिघंटा लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा गया है।

Mercedes-Maybach GLS 600

यह 802HP की पावर और 1,430nm का टॉर्क देता है। इस गाड़ी का मुख्य आकर्षण सेल्फ-लेवलिंग एक्टिव एयर सस्पेंशन है।

इसे AMG राइड कंट्रोल+ कहा जाता है। कार की केवल इलेक्ट्रिक रेंज भी 33 KM है।

Share This Article