Royal Enfield Guerrilla 450 इस दिन होगा लॉन्च, जानें इस Bike के खास फीचर्स

Central Desk

Royal Enfield Guerrilla 450: बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जल्द ही देश और विदेश 6 नए बाइक्स को लाने का फैसला किया है।

जिसमें पहले नंबर पर आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450. बाइक की लॉन्च डेट 17 जुलाई 2024 को बार्सिलोना में होगी।

Royal Enfield Guerrilla 450 इस दिन होगा लॉन्च, जानें इस Bike के खास फीचर्स

AUTO NEWS Royal Enfield Guerrilla 450 will be launched on this day, know the special features of this bike

गोरिला 450 में दी जाएगी बड़ी फ्यूल टैंक और एक सिंगल पीस सीट, जो करेंगे इसे इतनी खास। इसके साथ ही एलईडी हैंड लैंप भी मिलेगा। अगर बात की जाए कि इसमें सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट में LCD या TFT display दिया जाएगा, तो इसकी तहरीर आगामी दिनों में होगी।

गोरिला 450 में 452 cc लिक्विड सिंगल सिलेंडर इंजन होगा, जिसके साथ 6 स्पीड Gearbox भी शामिल होंगे। इस बाइक की ताकत 39.47 bhp पर 8000 rpm और 40 Nm टॉर्क पर 5500 rpm होगी।

Royal Enfield Guerrilla 450 इस दिन होगा लॉन्च, जानें इस Bike के खास फीचर्स

AUTO NEWS Royal Enfield Guerrilla 450 will be launched on this day, know the special features of this bike

इसके अलावा इसमें एलईडी इल्यूमिनेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी हो सकता है, लेकिन कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत बार्सिलोना में लॉन्च के समय घोषित नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि यह 2.50 लाख से 2.60 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Royal Enfield Guerrilla 450 इस दिन होगा लॉन्च, जानें इस Bike के खास फीचर्स

AUTO NEWS Royal Enfield Guerrilla 450 will be launched on this day, know the special features of this bike

कंपनी इसके साथ ही देश-विदेश में अन्य 6 बाइक्स को भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें बुलेट 650, क्लासिक 650, शॉटगन 350, Continental GT 650 और स्क्रैंबलर 650 शामिल हैं।