धांसू फीचर्स के साथ अगस्त में होगी इन दमदार गाड़ियों की एंट्री, यहां जानें

महिंद्रा THAR समेत कई शानदार गाड़ियां भारतीय Automobile बाजार में धांसू एंट्री मारने वाली है। इस सभी गाड़ियों में एक से बढ़करएक शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे

Central Desk
4 Min Read

Upcoming Cars in August 2024: अगले महीने यानी अगस्त में महिंद्रा THAR समेत कई शानदार गाड़ियां भारतीय Automobile बाजार में धांसू एंट्री मारने वाली है। इस सभी गाड़ियों में एक से बढ़करएक शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

तो अगर आप भी एक शानदार और दमदार गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इनमें से एक गाड़ी आपके लिए Best Choice हो सकती है। तो चलिए इन सभी गाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

महिंद्रा थार रोक्स (Mahindra Thar Roxx)

धांसू फीचर्स के साथ अगस्त में होगी इन दमदार गाड़ियों की एंट्री, यहां जानें These powerful vehicles will be entered in August with cool features, know here

महिंद्रा ऑटो जल्द ही देश में 5 डोर थार रोक्स को लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार इस SUV को 15 अगस्त को बाजार में उतारा जाएगा। वहीं आगामी नई थार रोक्स में 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ एक 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर का Petrol इंजन जैसे तीन विकल्प मिल जाएंगे।

साथ ही इस कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और पैनॉर्मिस सनरूफ के साथ ADAS सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। वहीं इस SUV को कंपनी 15 से 20 लाख रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

टाटा कर्व (Tata Curvv)

धांसू फीचर्स के साथ अगस्त में होगी इन दमदार गाड़ियों की एंट्री, यहां जानें These powerful vehicles will be entered in August with cool features, know here

Tata Motors अपनी बहुप्रतिक्षित कार कर्व को देश में 7 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। जानकारी के मुताबिक Tata Motors अपनी पहले TATA कर्व EV को लॉन्च करेगी। इसके बाद इस कार का ICE वेरिएंट उतारा जाएगा। साथ ही इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 55 किलोवाट का बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी मदद से यह कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 500 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी।

इसके अलावा TATA कर्व ICE variants में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 1.2 लीटर का GDI पेट्रोल के साथ एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन प्रदान कराया जाएगा। वहीं टाटा कर्व ईवी को 18 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में उतारा जा सकता है। दूसरी तरफ पैट्रोल और डीजल वेरिएंट को करीब 11 लाख रुपये तक की कीमत में उतारा जा सकता है।

सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt)

धांसू फीचर्स के साथ अगस्त में होगी इन दमदार गाड़ियों की एंट्री, यहां जानें These powerful vehicles will be entered in August with cool features, know here

सिट्रोएन इंडिया ने हालही में अपनी नई SUV बेसाल्ट की तस्वीरें पेश की हैं। इस कार को कंपनी 2 अगस्त को देश में लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा इस कार का लुक सी3 एयरक्रॉस जैसा होने वाला है। वहीं इस कार की बुकिंग भी देश के चुनिंदा Dealership पर शुरु हो गई है। साथ ही इस कार में 1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

फीचर्स के रूप में सिट्रोएन बेसाल्ट में 10.2 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया जाएगा। साथ ही इसमें Digital Instrument Cluster और 6 एयरबैग भी मिल सकते हैं।

इस आगामी एसयूवी को कंपनी 11 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है। ये सभी गाड़ियां आगामी अगस्त के महीने में भारतीय Automobile बाजार में दस्तक देंगी।

Share This Article