TVS ने लॉन्च कर दिया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी

Central Desk
2 Min Read

TVS iQube New Base Variant: टीवीएस (TVS) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का नया Base Variant Launched किया है। ये नया बेस वेरिएंट छोटे 2.2 kWh बैटरी पैक के साथ लाया गया है और इसकी कीमत 94,999 रुपये (X-Showroom) रखी गई है, जो इसके बाकी वेरिएंट्स से सस्ता है।

TVS ने लॉन्च कर दिया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी AUTO NEWS TVS launches cheap electric scooter, price is only this much

इसके अलावा, TVS ने iQube के टॉप-स्पेक ST वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। ST वेरिएंट 3.4 kWh और 5.1 kWh- दो बैटरी पैक ऑप्शन्स में उपलब्ध है। iQube रेंज कुल तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पांच Variants में उपलब्ध है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

TVS ने लॉन्च कर दिया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी AUTO NEWS TVS launches cheap electric scooter, price is only this much

नए बेस वेरिएंट में 4.4kW का हब-माउंटेड BLDC मोटर दिया गया है, जो 140Nm टॉर्क देता है। ये मोटर 2.2 kWh की बैटरी से पावर लेता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह बैटरी इको मोड में 75 किमी और पावर मोड में 60 किमी की रेंज देने में सक्षम है। फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से 2 घंटे में इसकी बैटरी 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है। यह वेरिएंट दो Color- Walnut Brown और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है।

इस बेस वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये (X-Showroom, बेंगलुरु) है, जिसमें EMPS Subsidy और Cashback शामिल है। ये शुरुआती कीमत 30 जून 2024 तक ही वैलिड है।

TVS ने लॉन्च कर दिया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी AUTO NEWS TVS launches cheap electric scooter, price is only this much

फीचर्स की बात करें तो, बेस वेरिएंट में 5 इंच की कलर TFT स्क्रीन, 950W का Charger, Crash Alert, Tow Alert, Turn-by-Turn Navigation, Distance to Empty और 30 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है।

वहीं, iQube ST दो बैटरी पैक ऑप्शन- 3.4kWh और 5.1kWh के साथ आता है।इसके 3.4kWh वाले वेरिएंट की कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) और 5.1kWh वाले वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है।

TVS ने लॉन्च कर दिया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी AUTO NEWS TVS launches cheap electric scooter, price is only this much

इसका 3.4kWh Variant Single Charge पर 100km की रेंज और 78 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है। वहीं, 5.1kWh बैटरी वेरिएंट सिंगल चार्ज पर150km की रेंज और 82km प्रति घंटा की टॉप स्पीड दे सकता है।

Share This Article