इंतजार खत्म! इस दिन एंट्री मारेगी Xiaomi की 800 से ज्यादा रेंज की Electric Car

Central Desk
3 Min Read

Xiaomi Electric Car: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, Xiaomi जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी Electric Car लॉन्च करेगी। इस कार का नाम Xiaomi SU7 होगा और इसमें 800 किमी से भी ज्यादा की रेंज मिलने वाली है।

Xiaomi की नई इलेक्ट्रिक कार

इंतजार खत्म! इस दिन एंट्री मारेगी Xiaomi की 800 से ज्यादा रेंज की Electric Car  AUTO NEWS Xiaomi Electric Car The wait is over! More than 800 range electric car of Xiaomi will enter on this day

Xiaomi अपनी इस नई Electric Car को चार अलग-अलग वेरिएंट में बाजार में उतारेगी। इसमें एंट्री-लेवल मॉडल से लेकर एक लिमिटेड फाउंडर्स मॉडल तक शामिल होगा। इसके अलावा, इस कार का डिजाइन काफी यूनिक और आकर्षक होगा। Xiaomi की Electric Car की लंबाई 4997 मिमी, ऊंचाई 1455 मिमी और चौड़ाई 1963 मिमी होगी।

तगड़ी बैटरी पैक

इंतजार खत्म! इस दिन एंट्री मारेगी Xiaomi की 800 से ज्यादा रेंज की Electric Car  AUTO NEWS Xiaomi Electric Car The wait is over! More than 800 range electric car of Xiaomi will enter on this day

- Advertisement -
sikkim-ad

Xiaomi की नई Electric Car को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। एंट्री-लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh का बैटरी पैक होगा, जबकि टॉप मॉडल में 101 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी के अनुसार, Entry-Level Variant एक बार फुल चार्ज पर 700 किमी तक की रेंज देगा।

वहीं, टॉप मॉडल को एक बार चार्ज करने पर 810 किमी तक चलाया जा सकेगा। इस कार में 265 किमी प्रति घंटे की Top Speed भी होगी और यह मात्र 2.78 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।

कीमत और लॉन्च की तारीख

इंतजार खत्म! इस दिन एंट्री मारेगी Xiaomi की 800 से ज्यादा रेंज की Electric Car  AUTO NEWS Xiaomi Electric Car The wait is over! More than 800 range electric car of Xiaomi will enter on this day

Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को भारत में 9 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल भारत में इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है। लेकिन चीन में लॉन्च हुई इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 24.90 लाख रुपये है।

ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को भारत में करीब 25 लाख रुपये या उससे कम कीमत में बाजार में उतार सकती है। हालांकि, इस बात की पुष्टि कार के Launch के साथ हो जाएगी।

Xiaomi की इस नई Electric Car के आने से भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक नई क्रांति की उम्मीद है, जहां इसकी उन्नत तकनीक और लंबी रेंज इसे अन्य इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाएगी।

Share This Article