सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग (Seraikela- Kandra Main Road) पर दुगनी के समीप मंगलवार को ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से ऑटो चालक सहित ऑटो पर सवार मजदूरी करने जा रही 15 महिला मजदूर घायल (15 Women Laborers Injured) हो गई हैं। इसमें दो घायलों की स्थिति नाजुक बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार यात्री ऑटो दुगनी गांव से महिला मजदूरों को लेकर कंस्ट्रक्शन (Construction) का काम चल रहे साइट पर पहुंचाने सालडीह जा रहा था।
इसी दौरान दुगनी के समीप एक स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में ओवरलोडेड ऑटो अनियंत्रित होकर पलट (Overloaded Auto Overturned) गया। घटना के बाद घटनास्थल पर चीख- पुकार मच गई।
पुलिस ऑटो को अपने कब्जे में लेकर मामले की कर रही है जांच
इसी क्रम में ड्यूटी जा रहे गम्हरिया के रोजगार सेवक शंकर सत्पथी ने स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस (Road Ambulance) को सूचना देकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
इसमें दो घायल महिला मजदूर सुगुन कैवर्त और शंकर कैवर्त की स्थिति चिकित्सकों ने गंभीर बताई। शेष घायल महिला मजदूरों में तारामनी, होपना गोप, सुभद्रा नायक, कल्पना गोप, कलावती गोप, फुलमनी गोप, मंगली देवी, जितनी नायक, उत्तरा नायक, दिशा नायक, रानी गोप, सुलोचना कैवर्त और टुंपा दास का इलाज सरायकेला सदर अस्पताल (Seraikela Sadar Hospital) में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस ऑटो को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है