मेदिनीनगर: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जगतपुरवा मोड़ के पास एक ऑटो का टायर फट जाने (Auto Tire Burst) से उस पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।
सभी का इलाज MRMCH मेदिनीगर में किया गया। जख्मी लोगों में झूला देवी, आशीष, परिंदा देवी, स्वराज देवी, शिव पूजन, चंद्रदीप साव, ओमप्रकाश, सरोज देवी, मुकेश कुमार, लालबाबू आदि हैं।
ऑटो का टायर फटने के बाद ऑटो पोल से टकरा गया
बताया जाता है कि सभी पाटन प्रखंड के चुरादोहर के रहने वाले हैं और टेंपो बुक कर चैनपुर के अफसाने में शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
ऑटो का टायर फटने के बाद ऑटो पोल (Auto pole) से टकरा गया, जिससे सारे यात्री जख्मी हो गए। सभी का इलाज किया गया। वे खतरे से बाहर हैं।