रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर आज ऑटोमेटिक पर्सनल वेंडर मशीन स्टॉल किया गया। प्लेटफार्म नंबर एक पर इस मशीन से यात्री और अन्य लोग हैंड, सैनिटाइजर साबुन, के अलावा अन्य सफर के दौरान इस्तेमाल की जाने वाले सामान मशीन में भुगतान कर के ले सकते हैं।
ऑटोमेटिक पर्सनल वेंडर मशीन का उद्घाटन स्टेशन मैनेजर ध्रुव कुमार ने किया।
इस मौके पर स्टेशन परिसर के अन्य लोग भी मौजूद थे।