Avengers Endgame : भारत में Hollywood Movies के दर्शक कम हैं। जिसके कारण यहां हॉलीवुड फिल्मों की कमाई भी कम ही हो पाती है।
लेकिन एक ऐसी हॉलीवुड फिल्म है जो की सभी Bollywood Movies को टक्कर दे रही है। जिसका बजट 29.64 अरब रुपए था। लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में 71.49 अरब रुपए की कमाई की थी।
कौन सी है ये फिल्म
यह फिल्म एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) है, जो कि साल 2018 में आई Avengers: Infinity War की विनाशकारी घटनाओं के बाद, खंडहर हो चुके ब्रह्मांड की कहानी बताता है।
जहां बचे हुए सहयोगियों की मदद से थानोस के कार्यों को उलटने और ब्रह्मांड में संतुलन बहाल करने के लिए Avengers एक बार फिर इकट्ठा होते हैं।
फिल्म का भारत में कलेक्शन
एवेंजर्स एंडगेम (Avengers E0ndgame) के निर्देशक एंथोनी रूसो और जो रूसो हैं। वहीं इसमें लीड रोल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ़ालो और क्रिस हेम्सवर्थ नजर आए थे।
भारत में इस हॉलीवुड फिल्म ने 373.22 करोड़ का कलेक्शन किया था। सीरीज की बात करें तो एवेंजर्स की चार सीरीज है, जिसमें पहला Part The Avengers 2012 में आया था।
इसके बाद साल 2015 में एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन और एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर (Avengers Age of Ultron and Avengers Infinity War) 2018 में आया था।