देवघर: बाबा मंदिर प्रांगण में कोरोना को लेकर लोगों को मास्क लगाने के साथ हाथों की सफाई और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी ने जागरुकता अभियान चलाकर श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति सावधान किया गया।
अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि बाबा मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
बिना मास्क वालोंं को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कराने को कहा है।
अधिकारियों ने पंडा व पुरोहित समाज से भी आग्रह किया गया कि बाबा मंदिर आने वाले अपने जजमानों को अपने स्तर से अवश्य मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें, ताकि मास्क का उपयोग पूर्ण रूप से मंदिर प्रांगण में लागू किया जा सकें।