मेदिनीनगर: जन्म-मृत्यु निबंधन (Birth And Death Registration) अनिवार्य रूप से कराने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, सहायक समाहर्ता विसपुते श्रीकांत यशवंत व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रमण कुमार ने संयुक्त रूप से जागरुकता रथ (Awareness Chariot) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज (Megha Bhardwaj) ने कहा कि जन्म हो या मरण मूल मंत्र के साथ आज यह जागरुकता रथ को रवाना किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्राथमिक कानूनी दस्तावेज (Legal Document) है जो भविष्य में हर जगह काम आते हैं। उन्होंने कहा कि यह निशुल्क बनाया जाता है।
DDC ने कहा कि जन्म व मृत्यु के प्रमाण पत्र (Birth And Death Certificates) के लिए ग्राम पंचायत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम में ऑनलाइन या स्वयं उपस्थित होकर आवेदन किया जा सकता है।
तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने संबंधित ली गयी शपथ
इसके साथ सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) के अवसर पर तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने एवं दूसरे लोगों को भी सेवन नहीं करने देने एवं उनको जागरूक करने के संबंध में शपथ लिया गया।
समाहरणालय के अलावे सभी Block व अंचलों में भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने संबंधित शपथ ली गयी।
इस मौके पर नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह, सामान्य शाखा प्रभारी कपिल देव ठाकुर, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अजय पांडेय (Ajay Pandey) समेत अन्य उपस्थित थे।