जागरूकता रथ को DC किया रवाना, ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के…

साथ ही ह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभुक पहुंचं तथा शिविर में पहुंचकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें।

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैय्यद राशिद अख्तर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ शुक्रवार से पूरे खूंटी जिले में शुरू हो रहा है। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

यह जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का प्रचार-प्रसार करेगा।

साथ ही ह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभुक पहुंचं तथा शिविर में पहुंचकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें।

Share This Article