डायन प्रथा उन्मूलन के लिए रांची में जागरुकता रथ रवाना

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: जिले में डायन कुप्रथा उन्मूलन (Witchcraft Eradication) के लिए समाहरणालय परिसर से गुरुवार को जागरुकता रथ रवाना किया।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ रवाना किया।

डायन अधिनियम 2001 के तहत डायन कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने..

उपायुक्त ने कहा कि जिले में डायन अधिनियम 2001 (Witch Act 2001) के तहत डायन कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने के दृष्टिकोण से जागरुकता रथ को रवाना किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रथ के माध्यम से लोगों को डायन अधिनियम 2001 की जानकारी देकर डायन कुप्रथा के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि इस कुप्रथा को समाप्त करने में जिला प्रशासन का साथ दें।

- Advertisement -
sikkim-ad

डायन कुप्रथा से जुड़े किसी मामले की जानकारी अपने निकटतम थाने में दें

डायन कुप्रथा से जुड़े किसी मामले की जानकारी अपने निकटतम थाने में दें।

इस अवसर पर बताया गया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन (जिला समाज कल्याण कार्यालय, रांची) की ओर से रवाना जागरुकता रथ के माध्यम से डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

जिला के सभी प्रखंडों, प्रमुख चौक-चौराहों और हाट-बाजारों में जागरुकता रथ की ओर से ऑडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Share This Article