गुमला : डालसा की ओर से रविवार को गुमला मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी मुख्य और न्यायिक दंडाधिकारी प्रणब कुमार ने जेल अदालत के माध्यम से बाद को निष्पादित करने के संबंध में जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि जेल में फ्री लीगल एड क्लीनिक की व्यवस्था की गई है।
इसका संचालन परा लीगल वॉलिंटियर और डालसा गुमला के द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्ता के द्वारा किया जा रहा है।उनसे भी बंदी अपने न्यायिक मामले के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ कानूनी सलाह भी प्राप्त कर सकते हैं।
डालसा के पैनल अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप व जेल सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार ने भी जेल के बंदियों को जेल अदालत के माध्यम से वाद को निष्पादित करने के संबंध में जानकारी दी गईं।