बोकारो: कसमार प्रखंड के पोंडा पंचायत के कमलापुर में स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल और हरनाद में स्थित गिरिनाथ विवेकानंद डिग्री कालेज (Girinath Vivekananda Degree College) में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व सहयोगिनी संस्था (Kailash Satyarthi Children’s Foundation and Sahyogini Sanstha) की ओर से गुरुवार को बाल विवाह (Child Marriage) रोकने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति व बुराई (Vice and Evil) को खत्म करने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर इस कुरीति को खत्म करने की बात कही गई।
बाल विवाह को रोकने में काफी मदद मिलेगी
सरदार पटेल पब्लिक स्कूल (Sardar Patel Public School) के प्राचार्य सुमन कुमार ने कहा कि बाल विवाह निषेध कानून का कड़ाई से पालन होना चाहिए, तभी इस कुप्रथा जैसी बुराई को खत्म किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर बच्चों में अनिवार्य शिक्षा विशेषकर लड़कियों की शिक्षा को अगर प्रोत्साहित किया जाए तो बाल विवाह (Child Marriage) को रोकने में काफी मदद मिलेगी।