रामगढ़ : रामगढ़ में एक्सिस बैंक के कर्मचारी ने एक सीसीएल कर्मचारी के अकाउंट से आठ लाख रुपए निकाल लिए हैं।
इस मामले में मंगलवार को रिटायर्ड सीसीएल कर्मचारी उमेश प्रसाद सिंह ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सीसीएल क्वार्टर नया नगर में रहते हैं।
उनके खाते से एक्सिस बैंक के कर्मचारी हिमांशु मिश्रा के द्वारा 814023 रुपए निकाले गए हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि यह अवैध निकासी 20 फरवरी से एक मार्च के बीच की गई है।
उमेश प्रसाद सिंह ने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी को एक्सिस बैंक के कर्मचारी हिमांशु मिश्रा उनके घर आए थे।
वहां उन्होंने यह बताया उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है। इसे ओपन कराने के लिए कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। उमेश प्रसाद सिंह ने बैंक कर्मचारी पर भरोसा किया।
इसके बाद उन्होंने कांटेक्ट अपडेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर कर उन्हें दे दिया। इसके साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रति भी उन्हें उपलब्ध करा दी।
इसके बाद जब वे मंगलवार को बैंक पहुंचे तो अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया। जिसमें उन्हें पता चला कि 20 फरवरी से लेकर एक मार्च के बीच में उनके खाते से 814023 रुपए निकाले गए हैं।
रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि रिटायर्ड सीसीएल कर्मचारी के द्वारा शिकायत दी गई है। इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।