… और अब बदल गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए क्या हो गया नया नाम…

लल्लू सिंह ने एक्स पर लिखा कि PM नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

Ayodhya Railway Station: अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन (Ayodhya Dham Junction) कर दिया गया है। अयोध्या से BJP सांसद लल्लू सिंह (BJP MP Lallu Singh) X पर पोस्ट कर ये जानकारी दी।

लल्लू सिंह ने एक्स पर लिखा कि PM नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है।

… और अब बदल गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए क्या हो गया नया नाम… - ...and now the name of Ayodhya railway station has changed, know what is the new name...

PM मोदी मुख्य अतिथि होंगे

जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से PM मोदी, CM योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।

बता दें कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। जिसमें PM मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन (New Airports and Newly built Railway Stations) का उद्घाटन भी करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article