… और इस तरह अयोध्या में रामलला की प्रतिमा के पास पहुंच गया बंदर, क्या…

अयोध्या (Ayodhya ) राम मंदिर (Ram Mandir) जब दर्शन के लिए खोला गया तो एक बंदर गर्भ गृह के अंदर उस जगह पर पहुंच गया जहां श्री राम लला की प्रतिमा विराजमान है।

Central Desk
3 Min Read

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya ) राम मंदिर (Ram Mandir) जब दर्शन के लिए खोला गया तो एक बंदर गर्भ गृह के अंदर उस जगह पर पहुंच गया जहां श्री राम लला की प्रतिमा विराजमान है।

इसका दावा मंदिर की देखरेख करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने X पर पोस्ट कर किया है।

हनुमान जी श्री राम लला के दर्शन के लिए आए

ट्रस्ट के अनुसार, स्वंय हनुमान जी (Hanuman) श्री राम लला के दर्शन के लिए आए थे। गर्भगृह (Sanctum Sanctorum) की निगरानी कर रहे सुरक्षाकर्मियों को लगा कि कहीं बदंर श्री राम लला की मूर्ति को गिरा न दे। इसलिए वे बंदर की तरफ गए। हालांकि बंदर ने बिना कुछ नुकसान पहुंचाए दर्शन किया और फिर वहां से शांति से चला गया।

दरअसल, मंदिर ट्रस्ट ने दावा किया है कि बंदर गर्भगृह के अंदर राम लला (Ram Lala) की मूर्ति के पास पहुंच गया और फिर प्रभु श्री राम के दर्शन किए। घटना उस दिन की है जब मंदिर को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रस्ट ने लिखा- आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन

“आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया।

द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया।

सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला (Ramlala) के दर्शन करने आये हों।”

Share This Article