अयोध्या: अयोध्या को बम से उड़ाने की ऐसी सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने गुरुवार को रामजन्मभूमि स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि धार्मिक क्षेत्र अयोध्या की सुरक्षा के मद्देनजर लगातार चेकिंग होती रहती है।
सुरक्षा की विभिन्न टीमों के द्वारा अयोध्या के सभी प्रवेश द्वार पर,रामजन्मभूमि के परिसर के बाहर,पुलिस टीमों के द्वारा वाहनों की चेकिंग हो रही है।
लोगों से पूछताछ की जा रही है। आने-जाने वालों को किसी बात की तकलीफ न हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।
एसएसपी ने डायल 112 पर धमकी दिए जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए इसे रूटीन चेकिंग बताया है। कहा कि अयोध्या की सुरक्षा का एक खाका है, जो हर परिस्थिति में कसा रहता है। समय-समय पर उसका परीक्षण होता रहता है।