रांची: एलोपैथी की तर्ज पर समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर आयुष एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले विभिन्न जिलों से आयुष डॉक्टर रविवार को रांची में जुटे।
आयुष डॉक्टर मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को लेकर मिलना चाह रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
आयुष डॉक्टरों का कहना था कि वह बार-बार मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को लेकर मिलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही है। आयुष डॉक्टरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि कोई भी सरकार एलोपैथ और आयुष डॉक्टरों में भेदभाव नहीं कर सकती।
इसके अलावा वे खाली पड़े पदों पर स्थाई बहाली करने की मांग सरकार से कर रहे हैं।
आयुष डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना काल में हमने अपनी जान की परवाह किए बगैर क्वारंटाइन सेंटर, चेक नाका, कोविड कंट्रोल रूम आदि में अपनी सेवाएं दी।
इसके बावजूद भी हमारी मांगों को नहीं माना जा रहा है। मौके पर सुरेश कुमार, मनोज सिंह आदि मौजूद थे।