मुंबई: ‘ड्रीम गर्ल’ (‘Dream Girl’) की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद Ayushman Khurana की फिल्म ‘Dream Girl 2’ काफी चर्चा में है।
शुक्रवार को मेकर्स ने Film की रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही वीडियो शेयर कर फिल्म के सभी किरदारों पर से पर्दा हटाया है।
वीडियो को आयुष्मान खुराना ने शेयर करते हुए लिखा-‘ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है! मिलिए पूजा से 29 जून 2023 को ईद पर!’
वीडियो की शुरुआत आयुष्मान खुराना से होती है, जिसमें वह बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर सोचते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद आयुष्मान खुराना के सामने उनके दो दोस्त उनका ध्यान भंग करते हुए कहते हैं -भैया अरे अपने Bollywood को नजर लग गई है।’
इसपर आयुष्मान कहते हैं -हां भाई डीवीडी पर चला रहा हूँ फिर भी पिक्चरें नहीं चल रही हैं, इसलिए मथुरा आया हूँ पूजा करने। ‘ इसके बाद उनके दोस्त कहते हैं राधे राधे… एकदम सही सोचे भैया बॉलीवुड को पूजा की जरुरत है।’
फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 29 जून को रिलीज होगी
इसके बाद वीडियो में फिल्म के सभी अहम किरदारों का खुलासा होता है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा फीमेल लीड में अनन्या पांडे होंगी।
उन्होंने नुसरत भरुचा को रिप्लेस किया है। इन दोनों के अलावा फिल्म में अनु कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव,असरानी साब, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह ,अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं एकता कपूर इसे Produce कर रही हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 29 जून को रिलीज होगी।