Assistant Coach of Pakistani Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अजहर महमूद (Azhar Mehmood) को सभी प्रारूपों में टीम का सहायक कोच बनाया जा सकता है।
महमूद को New Zealand के खिलाफ 18 अप्रैल से शुरू हो रही घरेलू श्रृंखला के लिये अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया । बोर्ड ने अभी तक विदेशी कोचों आस्ट्रेलिया के जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के साथ दीर्घकालिन अनुबंध का ऐलान नहीं किया है।
गिलेस्पी टेस्ट क्रिकेट में मुख्य कोच होंगे जबकि कर्स्टन सफेद गेंद के प्रारूप में यह जिम्मा संभालेंगे। तीनों प्रारूपों में महमूद को सहायक कोच बनाया जा सकता है ।
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रहे महमूद Britain में बसे हैं और इंग्लैंड तथा Wales Cricket Board के मान्यता प्राप्त कोच हैं । न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच और सईद अजमल (Saeed Ajmal) स्पिन गेंदबाजी कोच होंगे ।