आजसू ने की मांग, कहा- कोरोना से मरने वाले लोगों के आश्रितों को मिले मुआवजा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: आजसू पाटी के केंद्रीय महासचिव और विधायक लंबोदर महतो ने कोरोना महामारी को राज्य आपदा सूची में शामिल करने की मांग की है।

उन्होंने इस आशय का आग्रह बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है।

विधायक ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से लोगों का काफी नुकसान हुआ है।

खासकर गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले कई ऐसे लोग भी हैं, जिनकी मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है।

70 फीसद से अधिक वैसे लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जो परिवार में एकमात्र कमानेवाले सदस्य थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

ऐसे प्रभावित लोगों को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुआवजा का भुगतान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार व्रजपात एवं सर्पदंश आदि में मुआवजा देने का प्रावधान है।

उसी प्रकार, कोरोना संक्रमण से मरनेवाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए।कोरोना संक्रमण का खतरा बराबर बना हुआ है। यह ध्यान रखने की जरूरत है।

Share This Article