Ranchi : झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने राज्य में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में B.Ed/M.Ed/B.P.Ed के लिए प्रवेश परीक्षा 20 April 2025 को लेने का निर्णय लिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी से 15 मार्च तक Online आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा Ranchi, Dhanbad, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका, पलामू व हज्जारीबाग जिला मुख्यालय स्थित केंद्र पर होगी।
Admit Card परीक्षा के चार दिन पूर्व Download किया जा सकेगा। परीक्षा OMR Sheet पर Offline होगी। कुल 100 अंकों की परीक्षा में प्रत्येक एक गलत जवाच पर माइनस मार्किंग होगी, यानि प्रत्येक गलत जवाब पर 0।25 अंक कट जायेंगे।
प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1000, OBC के लिए 750, ST/SC महिला के लिए 500 रुपये निर्धारित है।