रांची : Jharkhand में B.Ed सत्र 2021-23 प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति (Scholarship) से वंचित विद्यार्थियों के लिए बीएड स्टूडेंट (B.Ed Student) अनूप कुमार महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।
अनूप ने इन विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री से ई-कल्याण पोर्टल (E-Kalyan Portal) खोलने का अनुरोध किया है।
तब बंद हो गया था ई-कल्याण पोर्टल
अनूप ने पत्र में बताया है कि B.Ed सत्र 2021-23 सत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का नामांकन (Enrollment) विगत वर्ष 2022 में मार्च-अप्रैल में फोर्थ काउंसिलिंग (Counseling) और ओपन काउंसिलिंग से हुआ है।
तब तक E-Kalyan Portal बंद हो गया था।
इसलिए ऐसे छात्रों के कल्याण के लिए फिर से पोर्टल खोला जाना चाहिए, ताकि वे Scholarship के लिए फॉर्म भर सकें। यही इनका एकमात्र सहारा है।