रांची : बीआईटी (BIT) मेसरा के तीन ऑफ कैंपस पटना, देवघर और जयपुर में बीटेक प्रोग्राम में कुल 483 सीट्स पर एडमिशन हो रहा है। बीआईटी मेसरा यह एडमिशन जेईई मेन में स्टूडेंट की रैंकिंग के आधार पर ले रहा है।
जो स्टूडेंट्स बीआईटी मेसरा के इन तीन ऑफ कैंपस में से किसी में भी एडमिशन लेना चाहते हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन तीनों ही कैंपस में स्टेट कोटे का भी प्रावधान है।
यह है एप्लीकेशन फीस
स्टूडेंट्स को ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त ही फीस देनी होगी। जेनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन फी एक हजार रुपये तय की गयी है, वहीं एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए एडमिशन फीस 750 रुपये है।
कहां कितनी सीट्स
• देवघर कैंपस- 166 सीट्स (101 नेशनल और 65 स्टेट कोटा की सीट्स)
• पटना कैंपस- 186 सीट्स (113 नेशनल और 73 स्टेट कोटा की सीट्स)
• जयपुर कैंपस- 131 सीट्स (65 नेशनल और 66 स्टेट कोटा की सीट्स)