नई दिल्ली: सरकार के समर्थन से स्थापित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर अब बिजनेस टू बिजनेस (B2B) कारोबार भी किया जा सकेगा। इससे MSME को बड़ा लाभ मिल सकता है।
सोमवार को ONDC के CEO टी. कोशी ने B2B कारोबार के आरंभ होने की घोषणा की।
डिजिटल कारोबार को बढ़ावा
इस शुरुआत से ONDC नेटवर्क पर एक कारोबारी अब सीधे तौर पर दूसरे कारोबारी के साथ थोक व्यापार कर सकेंगे।
कोशी ने कहा कि जल्द ही सरकार MSME को अपने डिजिटल कैटलॉग (Digital Catalog) व उत्पादों की डिजिटल नुमाइश के लिए सहायता की घोषणा कर सकती है।
ताकि वे डिजिटल कारोबार (Digital Business) के लिए आगे आ सके।
देश के 240 से अधिक शहरों में ONDC नेटवर्क
अभी ONDC नेटवर्क पर बिजनेस टू कंज्यूमर (B2B) कारोबार किया जा रहा था।
पिछले साल सितंबर में पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के रूप में ONDC नेटवर्क की शुरुआत की गई थी।
कोशी के मुताबिक फिलहाल ONDC देश के 240 से अधिक शहरों में हैं।
इनमें से 20-25 शहरों में ONDC नेटवर्क पर रोजाना सैकड़ों ट्रांजेक्शन किए जा रहे हैं।
बंगलुरु व केरल में ONDC नेटवर्क काफी प्रचलित
ONDC नेटवर्क पर सबसे अधिक साग-सब्जी की बिक्री हो रही है। इस प्रकार के रोजाना 15-20 हजार Transaction किए जा रहे हैं।
बंगलुरू व केरल में ONDC नेटवर्क काफी प्रचलित हो रहा है। B2B कारोबार के शुरू होने से GST में पंजीकृत 1.5 करोड़ MSME ONDC से जुड़कर इसका लाभ ले सकेंगे।