बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पट किये गए श्रद्धालुओं के लिए बंद

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: स्वास्थ्य सुरक्षा एवं संक्रमण के संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पट को श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया हैं।

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया है कि देवघर जिले में स्थित सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति को प्रतिबंधित करते हुए 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक बन्द रखने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों प्रतिनियुक्त करते हुए निर्देश दिया गया है।

बाबा मंदिर का पट बंद होने के बाद बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर बंद होने की स्थिति से अवगत कराते हुए ससम्मान उन्हें उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना करें।

साथ ही पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर एक्टिव रहें, ताकि लोगों के आवागमन को पूर्ण रूप से रोकते हुए कोविड संक्रमण के बढ़ते चैन को कम किया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article