बाबा बासुकीनाथ मंदिर के पुजारी का ईलाज के दौरान निधन

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: बाबा बासुकीनाथ मंदिर के पुजारी पण्डित दिनेश झा का सोमवार को दुर्गापुर में ईलाज के दौरान निधन हो गया।

वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका ईलाज दुर्गापुर में चल रहा था।

वह बासुकीनाथ मन्दिर में लगभग पिछले चालीस वर्षों से पुजारी के रुप में कार्यरत थे।

दिवंगत दिनेश झा की बहाली बासुकीनाथ मन्दिर में उनके पिता पण्डित सीताराम झा के दिवंगत होने के बाद हंडवा स्टेट के द्वारा हुई थी।

दिवंगत पुजारी दिनेश झा अपने पीछे एक पुत्र एवं दो पुत्रियों को छोड़ गये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिनेश झा के निधन से बासुकीनाथ के पण्डा, पुरोहितों ने शोक जताया है।

Share This Article